दिल्ली
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे मैच की सीरीज चल रही है. और लोग सट्टा के जरिये काली कमाई कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही हाई-प्रोफाइल रैकेट का भंडाफोड़ किया हैI सट्टा लगाने में इस्तेमाल लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. सट्टा लगाने के लिए आरोपी स्पेशल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता था
Table of Contents
दिल्ली क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट 2025
दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिला ने हाई-टेक सेटअप के साथ बुकी को पकड़ा है. ग्राहकों से संपर्क करने के लिए इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल कर रहा था. शाहदरा पुलिस के मुताबिक 6 फरवरी 2025 को एएसबी सेल (शाहदरा) की टीम को लवकेश ठकराल नामक एक व्यक्ति के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी. लवकेश कथित तौर पर (हाउस नंबर-एच, कृष्णा नगर, शाहदरा, दिल्ली) क्रिकेट सट्टा रैकेट ऑपरेट कर रहा था. खुफिया जानकारी मिलने के बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया और सर्च वारंट लेने के बाद टीम ने लोकेशन पर छापेमारी की.
इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान लवकेश ठकराल निवासी गीता कॉलोनी, दिल्ली के रूप में की गई. आरोपी इंग्लैंड बनाम भारत के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच पर केंद्रित एक क्रिकेट सट्टेबाजी ऑपरेशन चला रहा था.
सट्टेबाजी का आरोपी
आरोपी लवकेश ठकराल एक बड़े लेवल पर जुआ नेटवर्क का संचालन करने वाला केंद्रीय व्यक्ति है जीसका नेटवर्क पूरे दिल्ली में फैला हुआ है. लवकेश ठकराल ने अवैध सट्टेबाजी का सरगना होने की बात कबूल की है. उसने बताया कि वह अपने ग्राहकों से संपर्क करने के लिए इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल करता था. पिछले कुछ दिनों से वह अपने किराए के घर से इस सट्ट रैकेट चला रहा था. पर्याप्त सबूत मिलने के बाद जगतपुरी पुलिस स्टेशन में दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया.
मोबाइल फोन के माध्यम से काम
सट्टेबाजी के काम को मोबाइल फोन के माध्यम से ऑपरेट किया जा रहा था. दांवों का रिकॉर्ड लैपटॉप पर सावधानीपूर्वक रखा जाता था. सट्टेबाजी के लिए विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता था. आरोपी लवकेश ठकराल लाइव मैच कमेंट्री, वर्तमान सट्टेबाजी दरों तक पहुंचने के लिए मोबाइल फोन का भी उपयोग करता था. वह हर गेंद के बाद सट्टेबाजों को लगातार अपडेट की गई सट्टेबाजी दरें देता था, ताकि रियल टाइम में जुड़ाव सुनिश्चित हो सके.